Today is the 25th day of Patwaris movement

CG News : पटवारियों के आंदोलन का आज 25वां दिन, धरना स्थल पर जलाएंगे एस्मा आदेश की कॉपी

पटवारियों के आंदोलन का आज 25वां दिन, धरना स्थल पर जलाएंगे एस्मा आदेश की कॉपी:Today is the 25th day of Patwaris movement

Edited By :  
Modified Date: June 9, 2023 / 01:07 PM IST
,
Published Date: June 9, 2023 1:07 pm IST

Today is the 25th day of Patwaris movement : रायपुर। छग में पटवारियों का आंदोलन का आज 25वां दिन है। एस्मा लगने के बाद भी आज तूता में पटवारी प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इतना ही नहीं पटवारी काले कपड़े पहनकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरना स्थल पर एस्मा आदेश की कॉपी जलाएंगे। बता दें कि शासन ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए है।

read more : सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव पर 5 हजार करोड़ के घोटाले का आरोप, आज ED को सबूत सौपेंगे भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा 

Today is the 25th day of Patwaris movement : ये हड़ताल 8 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही है। जिसमें सीनियरिटी के आधार पर पदोन्नति, वेतन विसंगतियों को दूर करने, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, विभागीय नियमित परीक्षा, मुख्यालय में निवास की बाध्यता खत्म करने, विभागीय जांच के बिना एफआईआर न करना शामिल है। इसकी जानकारी पटवारी संघ के अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने दी है। पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती वह अपनी हड़ताल जारी रखेगें।

read more : विधानसभा चुनाव से पहले ये चार विधायक भाजपा में हो सकते हैं शामिल, प्रदेश प्रभारी से मुलाकात कर कही ये बात

क्या है एस्मा एक्ट

आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) सरकार द्वारा हड़ताल को रोकने के लिए लगाया जाता है। जिस सेवा पर एस्मा लगाया जाता है, उससे संबंधित कर्मचारी हड़ताल नही कर सकते। इसके लागू होने के बाद अगर कोई कर्मचारी हड़ताल करता है तो वह दंडनीय है । एस्मा से प्रभावित कर्मचारी को समाचार पत्र या अन्य किसी माध्यम से आदेश दिया जाता है। एस्मा एक्ट अधिकतम 6 महीने के लिए लगाया जाता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers