रायपुर : Godhan Nyay Yojana : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 5 जून को अपने निवास कार्यालय रायपुर आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के हितग्राहियो को 20 करोड़ 18 लाख रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण करेंगे। जिसमें 16 मई से 31 मई तक गौठानों में क्रय किए गए गोबर के एवज में ग्रामीण पशुपालकों को 4.91 करोड़ रूपए तथा गौठान समितियों को 8.98 करोड़ एवं स्व-सहायता समूहों को 6.29करोड़ रूपए की लाभांश राशि शामिल है।
Godhan Nyay Yojana : गौरतलब है कि गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 15 मई 2023 की स्थिति में 518 करोड़ 71 लाख रूपए का भुगतान किया जा चुका है। 5 जून को 20.18 करोड़ रूपए का भुगतान होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 538 करोड़ 89 लाख रूपए हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से बदलेगा इन राशि वालों का भाग्य, हर तरफ से होगी धन और वैभव की बारिश
Godhan Nyay Yojana : छत्तीसगढ़ शासन की सर्वाधिक लोकप्रिय योजनाओं में से एक गोधन न्याय योजना की शुरूआत 20 जुलाई 2020 हरेली पर्व से हुई थी। इस योजना के तहत गौठानों में ग्रामीण पशुपालकों से 2 रूपए किलो में गोबर की खरीदी तथा 4 रूपए लीटर में गौमूत्र की खरीदी की जा रही है।
गोद में मासूम को लिए रोते-बिलखते महिला ने रोका CM…
11 hours ago