कवर्धा। कवर्धा में दो गुटों के बीच विवाद मामले पर आज कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और प्रेमसाय सिंह टेकाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की… मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कवर्धा की घटना प्रायोजित है। इसे भाजपा सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है। वीडियो फुटेज में जो चेहरे दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी के कवर्धा वाले बयान पर CM भूपेश का पलटवार, बोले- योगी राज में महंत कर रहे आत्महत्या
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो रैली निकाली थी, उससे पहले स्कूलों में बाहर के लोगों को ठहराया गया था। जुलूस में माना, मुंगेली, कुरूद, बेमेतरा, दुर्ग, राजनांदगांव जैसे अन्य शहर के लोग शामिल थे। कवर्धा की घटना के पीछे निहित लोगों का स्वार्थ है जो कभी पूरा नहीं होगा।
ये भी पढ़ें: MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 के नतीजे घोषित, राज्य वन सेवा (प्रारंभिक)परीक्षा 2020 के भी नतीजे जारी
इधर, प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी आरोप लगाया है कि बीजेपी इस मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रही है… वहीं, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने केस की न्यायिक जांच की मांग की है… उन्होंने कहा है कि मामले में साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तारी हो।