छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए |

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए

Edited By :  
Modified Date: January 12, 2025 / 01:12 PM IST
,
Published Date: January 12, 2025 1:12 pm IST

बीजापुर, 12 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में रविवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सल रोधी अभियान पर निकली सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम की इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में सुबह नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के जवान शामिल थे।

अधिकारी ने बताया कि रुक-रुककर हो रही गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से वर्दीधारी तीन नक्सलियों के शव, स्वचालित हथियार और विस्फोटक बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है।

इसके साथ ही इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 नक्सली मारे जा चुके हैं।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers