Three including mother and son died in road accident

तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे सहित तीन की मौके पर मौत

Three including mother and son died in road accident

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 PM IST
,
Published Date: January 24, 2022 8:28 pm IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में सड़क दुर्घटना में मां, बेटा समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई । पुलिस ने इसकी जानकारी दी। जांजगीर—चांपा जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के अंतर्गत राहौद गांव के करीब तेल के टैंकर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार कीर्ति भैना (40), उनके बेटे परमेश्वर भैना (12) और भतीजे ओम बेसवर भैना (25) की मौत हो गई है।

Read more :  भाजपा को बड़ा झटका, इस मशहूर अभिनेत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताई ये बड़ी वजह… 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के रिंगनी गांव निवासी महिला कीर्ति अपने पुत्र परमेश्वर के साथ बिलासपुर जिले के मल्हार गांव गई थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह जब तीनों वापस लौट रहे थे तो राहौद गांव के करीब तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया।

Read more :  अब इन दिनों में भी खुली रहेंगी शराब की दुकानें, नई आबकारी नीति के तहत यहां की सरकार ने जारी किया निर्देश

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर टैंकर को जब्त कर लिया गया है और वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

 
Flowers