रायपुरः महादेव सट्टा ऐप में लगातार ED और EOW की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, हवाला कारोबारी सुनील दम्मनी और सतीश चंद्राकर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को 6 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। 6 दिनों तक ईओडब्ल्यू तीनों को दिल्ली और पुणे से गिरफ्तार राहुल वकटे और रितेश यादव के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।
24 अप्रैल को EOW ने महादेव स्ट्टा एप को लेकर पहली कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। EOW ने आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। राहुल वकटे और रितेश यादव को EOW ने 6 दिन की रिमांड पर लिया है।
बता दें कि गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने ED के प्रतिवेदन पर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में 19 लोगो के खिलाफ नामदज FIR दर्ज की है। जिमसें सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समते कई करोबारी के नाम है।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
3 hours ago