Three accused including Sunil Dammani will remain in EOW custody for 6 days

Mahadev Satta App : 6 दिनों तक EOW की कस्टडी में रहेंगे सुनील दम्मानी सहित तीन आरोपी, पूछताछ में खुल सकते हैं कई राज

6 दिनों तक EOW की कस्टडी में रहेंगे सुनील दम्मानी सहित तीन आरोपी, Three accused including Sunil Dammani will remain in EOW custody for 6 days

Edited By :  
Modified Date: April 26, 2024 / 12:28 AM IST
,
Published Date: April 25, 2024 6:47 pm IST

रायपुरः महादेव सट्टा ऐप में लगातार ED और EOW की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, हवाला कारोबारी सुनील दम्मनी और सतीश चंद्राकर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीनों को 6 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है। 6 दिनों तक ईओडब्ल्यू तीनों को दिल्ली और पुणे से गिरफ्तार राहुल वकटे और रितेश यादव के साथ आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी।

Read More : CG Lok Sabha Chunav 2024: दूसरे चरण के मतदान से कुछ घंटे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के दिग्गज नेता ने छोड़ा पार्टी का साथ 

राहुल और रितेश को 24 अप्रैल को किया गया था गिरफ्तार

24 अप्रैल को EOW ने महादेव स्ट्टा एप को लेकर पहली कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। EOW ने आरोपी राहुल वकटे और रितेश यादव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। राहुल वकटे और रितेश यादव को EOW ने 6 दिन की रिमांड पर लिया है।

Read More : Lok Sabha Chunav 2024 : गौतमबुद्धनगर में 26 अप्रैल को वोटिंग! मतदान को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल ने निकाली ये Free स्कीम, साथ ही की वोट डालने की अपील 

19 लोगों के खिलाफ दर्ज है FIR

बता दें कि गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो ने ED के प्रतिवेदन पर महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में 19 लोगो के खिलाफ नामदज FIR दर्ज की है। जिमसें सौरभ चंद्राकर,रवि उप्पल समेत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समते कई करोबारी के नाम है।

 
Flowers