This time the fun of celebrating the festival can be gritty, the Meteorolog

इस बार त्योहार मनाने का मजा हो सकता है किरकिरा, मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ गरज चमक की जताई संभावना

This time the fun of celebrating the festival can be gritty, the Meteorological Department expressed the possibility of thunderstorms with light rain

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: October 18, 2022 2:29 pm IST

heavy rain in chhattisgarh; रायपुर : प्रदेश में मानसून की विदाई के साथ ही बारिश का दौर भी जारी है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की संभावना भी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिनो में प्रदेश के कुछ और भाग से मानसून की विदाई की संभावना है. फिलहाल प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी आ रही है, जिसके कारण एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ साथ गरज चमक होने की संभावना है. बारिश की वजह से आमजनता के त्योहार मनाने का मजा भी किरकिरा हो सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने 23 और 24 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना जताई है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में लगातार बारिश की वजह से जनता काफी परेशान है। तो वही अब दिवाली का त्योहार भी किफा पड़ता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़े; करीम बेनजेमा और एलेक्सिया पुतेलास ने बेलोन डिओर पुरस्कार जीते

 
Flowers