This negligence should not be overshadowed, so far the facility of ELISA..

कहीं भारी न पड़ जाए ये लापरवाही, डेंगू को लेकर जिला अस्पताल में अभी तक एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं

Cases of Dengue: जिले में हर साल डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। डेंगू की चपेट में आने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: July 21, 2022 4:42 pm IST

रायगढ़।Cases of Dengue: कोरोना के साथ ही जिले में डेंगू ने भी अपना कहर मचाना शुरू कर दिया है। जिले में हर साल डेंगू के केस सामने आ रहे हैं। डेंगू की चपेट में आने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, लेकिन इसके बाद भी जिला अस्पताल में अब तक डेंगू के मरीजों के लिए एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।

read more: बदले की भावना रखती है बीजेपी की सरकार…सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर सीएम ने साधा निशाना

जानकर हैरानी होगी कि एलाइजा टेस्ट की व्यवस्था के लिए स्वास्थ्य विभाग ने साल 2020 से ही प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है, लेकिन दो सालों बाद भी इसे स्वीकृति नही मिल पाई है। पिछले साल भी डेंगू ने इलाके में जमकर कहर मचाया था, इसके बावजूद भी अभी तक एलाइजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है।

बता दे स्थिति ऐसी है कि ब्लाक मुख्यालयों में जहां रैपिड टेस्ट के जरिए जैसे तैसे डेंगू की पहचान की जा रही है तो वहीं जिला मुख्यालय में जांच के लिए मेडिकल कालेज पर निर्भर होना पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय उदासीनता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें