This club of the capital was punished for gambling, the police raided

राजधानी के इस क्लब में सजा था जुआ का फड़, पुलिस ने दी दबिश, 13 जुआरी गिरफ्तार

राजधानी के इस क्लब में सजा था जुआ का फड़ : This club of the capital was punished for gambling, the police raided

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: May 31, 2022 9:41 pm IST

रायपुरः रायपुर पुलिस ने मंगलवार को जुआ फड़ पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने क्लब पराइसो में दबिश देकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 10 लाख 62 हजार रु नगद जब्त किया है। ये कार्रवाई सरस्वती नगर थाना पुलिस ने की है।

Read more :  सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी, आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के सरस्वती नगर थाना इलाके के मारुति लाइफ स्टाइल में स्थित क्लब पराइसो में ये जुआरी जमा हुए थे और दांव लगा रहे थे। जानकारी मिलने पर सरस्वती नगर थाना पुलिस ने मौके पर दबिश दी और 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया। इन जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 10 लाख 62 हजार रु नगद बरामद किया है।

 
Flowers