They were searching for the customer with the leopard skin

तेंदुए की खाल लेकर ग्राहक की कर रहे थे तलाश, तभी लगी पुलिस को भनक, और फिर….

Two arrested with leopard skin : जिले में वन्य प्राणियों की खाल तस्करी करने के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस आए दिन तस्करों को गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: July 18, 2022 7:39 pm IST

गरियाबंद : Two arrested with leopard skin : जिले में वन्य प्राणियों की खाल तस्करी करने के मामले सामने आते रहते हैं। पुलिस आए दिन तस्करों को गिरफ्तार करते रहती है। इसी बीच छुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े : फिर पर्दे पर धमाल मचाएगी विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू की जोड़ी, इस फिल्म के सीक्वल में एक साथ दिखेंगे दोनों 

Two arrested with leopard skin :  बता दें कि, छुरा पुलिस ने पिलू राम ठाकुर और अगनू राम ठाकुर नाम के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जब उनकी तलाशी ली तो उन्होंने तेंदुए की खाल जब्त की। पुलिस द्वारा जब्त खाल की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

यह भी पढ़े : अखिलेश ने ISI वाले बयान पर चाचा शिवपाल के लिए कही ऐसी बात, जिसे सुनकर हैरान रह गए सभी लोग

 
Flowers