There will be water shortage in the capital even today

राजधानी में आज भी होगी पानी की किल्लत, शहर के इन इलाकों में गहरा सकता है संकट

शटडाउन के दौरान 23 पानी टंकियों से सम्बंधित सुधार कार्य किया गया। इनमें से 16 टंकियों की सप्लाई लाइन का काम पूरा हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: October 9, 2021 10:35 am IST

Water Supply raipur news today

रायपुर। आज सुबह भी रायपुर की 7 पानी टंकियों को जलापूर्ति नहीं हो पाएगी। जिसके कारण इन टंकियों से जुड़े इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी। बता दें कि अमलीडीह, अवन्ति विहार, कचना, आमासिवनी,सड्डू, मोवा, दलदल सिवनी के सम्बंधित क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

यह भी पढ़ें:  युवक ने किन्नर से सेक्स करने से किया इनकार तो चाकू से …मामले में पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

दरअसल शटडाउन के दौरान 23 पानी टंकियों से सम्बंधित सुधार कार्य किया गया। इनमें से 16 टंकियों की सप्लाई लाइन का काम पूरा हो गया है। पर सात टंकिया का मेंटनेंस का काम पूरा नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें: देर रात प्रशासनिक अफसरों का तबादला, सूची में डिप्टी और संयुक्त कलेक्टरों का नाम शामिल

जिसकी वजह से इन इलाकों में पानी की सप्लाई आज भी बाधित रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक मेंटनेंस का काम पूरा हो जाएगा और रात को टंकी भरी जाएंगी जिसके बाद पानी की सप्लाई होगी।

यह भी पढ़ें:  मेरे राम…तेरे राम…आखिर किसके हैं राम! छत्तीसगढ़ की राजनीति में लगी खुद को बड़ा रामभक्त बताने की होड़

 
Flowers