Chilly Weather Ahead: Severe Cold Wave, Very Dense Fog Likely In THESE district

दिसंबर महीने में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, इन जिलों में छाएगा कोहरा…

दिसंबर महीने में पड़ेगी कड़ाके की ठंड : Chilly Weather Ahead: Severe Cold Wave, Very Dense Fog Likely In THESE district

Edited By :   Modified Date:  December 4, 2022 / 07:59 AM IST, Published Date : December 4, 2022/7:59 am IST

रायपुर । आज से प्रदेश में ठंडी हवाओं का आगमन हो सकता है। कल से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में वृद्धि हो रही थी लेकिन अब सर्दी का असर धीरे धीरे देखने को मिलेगा। दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह में सबसे ज्यादा ठंड पड़ने वाली है।

यह भी पढ़े :  8 बजे से शुरू होगा दिल्ली में MCD चुनाव के लिए मतदान, 1349 उम्मीदवार मैदान में.. 

दिसंबर में पूरे प्रदेश में अच्छी ठंड पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार इस बार शीतलहर के दिनों में काफी वृद्धि होगी। पिछले साल की तुलना में न्यूनतम तापमान भी गिरेगा। इससे ठंड ज्यादा पड़ेगी। मौसम विज्ञानियों के अनुसार दिसंबर महीने में भी उत्तर से ठंडी व शुष्क हवा आने की संभावना है।

और भी है बड़ी खबरें…