रायपुर : Chhattisgarh Weather Update : प्रदेश में पिछले 4 दिनों से बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से जहां एक तरफ मौसम सुहावना बना है, तो वहीं दूसरी नदी और नाले उफान पर आ गए हैं। लगातर हो रही बारिश के चलते कई बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है।
Chhattisgarh Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार अगल 24 घंटों में प्रदेश कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर के लिए भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई स्थानों में में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होगी।
Follow us on your favorite platform: