liquor price hike in chhattisgarh: कोण्डागांव। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। नई आबकारी नीति के अनुसार शराब के दाम ब्रांड के अनुसार बढ़ाए गए हैं। अब कोण्डागांव में इसका खासा असर देखने को मिल रहा है। जहां बीते दिनो सौ दो सौ की तादात पर भीड़ शराब दुकान में देखी जाती थी, वहीं अब कीमतों की बढ़ोतरी के चलते गिनती के लोग देखे जा रहे हैं। इस मामले पर कोण्डागांव के आबकारी अधिकारी एआर सिदार का दावा हैं कि, आबकारी नीति के तहत कीमतों में बढ़ोतरी जरूर हुई है, पर देशी विदेशी शराब की बिक्री पर इसका असर नहीं पड़ा है।
read more: कुछ शीर्ष निशानेबाज ओलंपिक ट्रायल में चाहते है छूट, एनआरआई ने कहा संभव नहीं
कोण्डागांव जिला में पांच शराब की दुकानें संचालित है। जिसमें से दो देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान मुख्यालय में ही संचालित है। इसी तरह विकासखंड मुख्यालय फरसगांव में अंग्रेजी शराब दुकान एवं विकासखंड मुख्यालय केशकाल में दो देशी और विदेशी शराब दुकान संचालित है। इन दुकानों से गत वर्ष की तुलना में वित्तीय वर्ष 2023-24 में आबकारी विभाग को करोड़ों का आय अर्जित हुआ है। वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में की तुलना आबकारी विभाग को देशी विदेशी मदिरा से 29.4% की अतिरिक्त लाभ के साथ 30 करोड़ 15 लाख 84 हजार 925 रुपए की आय प्राप्त हुई है।
read more: नासिक जिले में एसयूवी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत
इसे यदि मात्रा के अनुपात पर देखा जाए तो देशी में 38 प्रतिशत, विदेशी में 27 प्रतिशत से अधिक और बीयर में 36 प्रतिशत से अधिक की बिक्री हुई हैं। करोड़ों रुपए का राजस्व केवल कोण्डागांव जिले की आबकारी के दुकानों के माध्यम से प्राप्त हुआ है। लेकिन अब शराब की कीमतों में बढ़ोतरी होने से कोण्डागांव के शराब दुकानों में 1 अप्रैल से अब तक सन्नाटा पसरा हुआ है। शराब के दुकान में गिनती के ही संख्या में शराब प्रेमी पहुंच रहे हैं।