There is a conspiracy to cut ticket of my MP wife : Dr. Charandas Mahant

‘मेरी सांसद पत्नी की टिकट काटने का हो रहा षड्यंत्र’, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का छलका दर्द

'मेरी सांसद पत्नी की टिकट काटने का हो रहा षड्यंत्र' : There is a conspiracy to cut ticket of my MP wife : Dr. Charandas Mahant

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: July 4, 2022 11:04 pm IST

कोरबाः महिला सांसद के टिकट काटने की अभी से तैयारी हो रही है। “मेरी पत्नी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य भारत को मिलाकर कुल 65 लोकसभा सीटों में से इकलौती महिला सांसद हैं। अब इस महिला सांसद का भी लोग टिकट काटने के प्रयास में हैं। ये कहना है छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ। चरणदास महंत का। दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरबा के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित राजीव गांधी इंडोर ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने ये बात कही।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : माहरा ने हरीश रावत, प्रीतम सिंह से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर प्रहार करने से परहेज करने को कहा

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “यह समय महिलाओं को प्रतिनिधित्व प्रदान करने का है। आत्ममूल्यांकन का भी है। उन्हें क्या-क्या करना चाहिए, क्या क्या सीखना चाहिए और हमें भी क्या सीखना। स्व। प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं के आरक्षण की व्यवस्था तो की है, लेकिन आज तक हम उन्हें सक्षमता नहीं दे पाए।” महिला सांसद के टिकट काटने की अभी से तैयारी हो रही है। “मेरी पत्नी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मध्य भारत को मिलाकर कुल 65 लोकसभा सीटों में से इकलौती महिला सांसद हैं। अब इस महिला सांसद का भी लोग टिकट काटने के प्रयास में हैं। इसके बाद डॉ। महंत ने कोरबा जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि “शिव कला को ले देकर मौका मिला है। लेकिन लोग अभी से ही महिलाओं की टिकट काटने के पीछे षड्यंत्र रचने लगते हैं। मैं ऐसे षड्यंत्र में कभी भी शामिल नहीं रहा।”

Read more : प्रदेश के 33 IAS और 16 IPS अधिकारियों का हुआ तबदला, बदले गए तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक 

राज्यसभा जाने की जता चुके है इच्छा

बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत इसके पहले भी सार्वजनिक तौर पर कहते हैं कि उनकी आखिरी इच्छा राज्यसभा प्रतिनिधित्व करने की है, लेकिन कांग्रेसी छत्तीसगढ़ से यूपी के दो कद्दावर नेताओं को राज्यसभा की टिकट दे दी।

 
Flowers