रायपुरः संघ के प्रांत संघचालक पुर्णेंदु सक्सेना मीडिया से रूबरु हुए। उन्होंने बताया कि देश आजादी का 75वां महोत्सव मना रहा है, लेकिन आजादी के कई सेनानी आज भी गुमनाम हैं। संघ उन सभी की जीवनी को लोगों को सामने लाएगा। अपने शाखा कार्यक्रम के अलावा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर गुमनाम सेनानी के जीवन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। सिख पंथ के नौंवे गुरु गुरु तेगबहादुर द्वारा धर्म की रक्षा के लिए किए गए बलिदान पर भी कार्यक्रम आयेजित किए जाएंगे।
पुर्णेंदु सक्सेना ने बताया कि धारवाड़ की बैठक में जनसंख्या नीति और धर्मांतरण पर भी प्रस्ताव पारित किया गया। प्रांत संघ चालक ने कहा कि ना सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश में साजिशपूर्वक धर्मांतरण कराया जा रहा है। ईसाई मिशनरी विदेशी फंड के जरिए इस काम को कर रही है। इसे रोकने के लिए संघ जनजागरण का कार्यक्रम चलाएगा।