सरकार के लिए गले की हड्डी बना अधूरा स्काईवॉक और शराबबंदी का वादा, विपक्ष ने पूछे ये सवाल |The promise of unfinished skywalk and prohibition became the neck bone for the government

सरकार के लिए गले की हड्डी बना अधूरा स्काईवॉक और शराबबंदी का वादा, विपक्ष ने पूछे ये सवाल

सरकार के लिए गले की हड्डी बना अधूरा स्काईवॉक और शराबबंदी का वादा! The promise of unfinished skywalk and prohibition became the neck bone for the government

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: August 26, 2021 11:24 pm IST

रायपुर: शराबबंदी का वादा और अधूरा स्काईवॉक सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है। इसके लिए सरकार ने कमेटी भी बनाई है, लेकिन कमेटी की कई बैठकों के बाद भी इन पर कोई फैसला नहीं हो पाया है।

Read More: सूखे की दस्तक…बारिश कब तक…किसानों की परेशानी दूर करने के लिए सरकार के पास तैयार है कोई एक्शन प्लान?

विपक्ष का कहना सरकार में इच्छाशक्ति नहीं हो और वो टाइम पास कर जनता को गुमराह कर रही है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि सरकार की शराबबंदी की नीयत ही नहीं है। इसी तरह स्काईवॉक का विरोध करने वाली सरकार 3 साल में भी इसको लेकर कोई निर्णय नहीं ले पा रही है।

Read More: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 15 प्रतिशत की वृद्धि, पेंशनरों को भी मिलेगा फायदा, 1.05 लाख रुपए तक होगा फायदा

दोनों मुद्दों पर सरकार की कमेटी के प्रमुख सत्यनारायण शर्मा का कहना है कि हमने शराबबंदी के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी लेकिन बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि बैठक में अब तक शामिल नहीं हुआ है । हम हड़बड़ी में शराबबंदी को लेकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहते हैं। स्काईवॉक के संबंध में उन्होंने कहा कि जिस तरह से इसमें अब तक 60 करोड़ से अधिक खर्च हो चुके हैं इसको देखते हुए इसे तोड़ने की बजाए बनाकर इसका और किस तरह से उपयोग करने पर विचार किया जा रहा है ।

Read More: केंद्रीय मंत्री ने बताया जान को खतरा, ‘जेड प्लस’ सुरक्षा की मांग की

 
Flowers