The names of big defaulters will be made public

बड़े बकायेदारों का नाम चस्पा करने की तैयारी, निगम प्रशासन उठा रही ये कदम

Corporation administration in preparation for pasting the names of big defaulters, बड़े बकायेदारों का नाम चस्पा करने की तैयारी में निगम

Edited By :   Modified Date:  February 11, 2023 / 11:53 AM IST, Published Date : February 11, 2023/11:51 am IST

The names of big defaulters will be made public: धमतरी। वित्तीय वर्ष को समाप्त होने में अब करीब डेढ़ माह का समय बचा है, वही नगर निगम ने अब तक सिर्फ 60 प्रतिशत टैक्स ही वसूल कर पाया है। टैक्स वसूल करने में निगम अमला को काफी मशक्कत करना पड रहा है। ऐसे में अब नगर निगम उन बडे टैक्स बकायादारो का नाम शहर में जगह जगह चस्पा करने की तैयारी कर रहे है, ताकि बकायादार अपनी फजीहत होने के डर से टैक्स को जमा कर दे। बता दे की 7 करोड टैक्स वसूली का लक्ष्य नगर निगम का है।

वहशी पति..! पत्नी समेत तीन बोटियों पर तलवार से किया प्राणघातक हमला, वजह जानकर कांप उठेगी रूह

समय पर वसूली नहीं

दरअसल नगर निगम एक स्वायत्तशासी संस्था है। ऐसे में निगम का खर्च टैक्स के भरोसे ही चलता है, वही समय पर वसूली नहीं होने से निगम की खर्चा व्यवस्था डगमगाने लगती है। साथ ही कई बार कर्मचारियों को वेतन देने के लिए निगम के पास पैसा ही नही होता। बता दे कि शहर के नागरिकों को पानी बिजली सफाई सड़क जैसी तमाम सुविधाएं देने के बाद भी नागरिक टैक्स पटाने में रुचि नहीं दिखाती। जिसके चलते निगम को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी पड़ती है।

दहशत भरे आधे घंटे! कट्टों से ताबड़तोड़ गोलियों की बारिश, चारों तरफ मची चीख पुकार

बड़े बकायादारो का नाम होंगे सार्वजनिक

अब बड़े बकायादारो का नाम सार्वजनिक करने की तैयारी निगम प्रशासन कर रही है। इसके साथ ही निगम अमला रोजना बकायादारो के नल कनेक्शन काट रही है और दुकानो को भी सील कर रही है। बहरहाल निगम प्रशासन का कहना है कि टैक्स वूसली के लक्ष्य को हालिस करने पूरा प्रयास किया जा रहा है, ताकि निगम का संचालन बेहतर तरीके से हो सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें