CG Vidhan Sabha Budget Session | Photo Credit: IBC24
रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई जारी है। तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दों पर सदन गरमाया। कांग्रेस विधायक शेषराज हरबंस ने जांजगीर चांपा में सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया। उन्होंने पामगढ़ में सड़क निर्माण के स्थगित होने के संबंध में प्रश्न पूछा। PWD मंत्री अरुण साव ने सड़कों के संबंध में दी जानकारी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता में सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
वहीं सदन में चरणदास महंत ने पूछा कि सरकार ने औद्योगिक नीति बनाई, कहा कि उद्योगों को क्षमता विकास के लिए अनुकूल अवसर दिए जाएंगे। एक साल में राजनांदगांव के 5 उद्योग बंद हो गए। ये वित्तीय कारणों से बंद होना बताया गया। इनको सहयोग क्यों नहीं दिया गया? मंत्री लखनलाल ने जवाब दिया- जो बंद 5 उद्योग के बारे में बोला गया है, उनको भी उद्योग विभाग के नियमों के अनुसार सब्सिडी दी गई, उनको ब्याज अनुदान में 5 को 75 लाख 31 हजार और 60 लाख की सहायता दी गई है। 2023 में भी कांग्रेस के समय 18 उद्योग बंद हुए हैं। हमारा प्रयास है कि उद्योगों को लाभ मिले।