Unknown Disease: नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में अज्ञात बीमारी के चलते कई ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। इस अज्ञात बीमारी के कारण बीते डेढ़ महीने में लगभग 15 महिला पुरुष ने अपनी जान गवां दिया है। बता दें कि अबूझमाड़ के ग्राम रेकावाया, डूँगा, पीडियाकोट इलाको में अज्ञात बीमारी के चलते लगभग 15 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
Read more: Earthquake: यहां महसूस किये गए भूकंप के जबरदस्त झटके, इतनी तेज तीव्रता से हिली धरती
Unknown Disease: ग्रामीणों का कहना है कि बीते अगस्त से इस बीमारी ने इलाके में दस्तक दी और अभी तक 15 लोगों की जान जा चुकी है और सरहदी बीजापुर जिले में मृतकों की संख्या और भी ज्यादा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस बीमारी में पैर से सूजन आना शुरू होता है और एक सप्ताह के अंदर पूरा शरीर फुल जाता हैं और मरीज की मौत हो जाती हैं। इस बीमारी में जवान लड़के-लड़कियां ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
Unknown Disease: नारायणपुर के रेकावाया अंतिम छोर पर बसा रेकावाया गाँव मे सात पारा है जिसमें लगभग सभी पारो को इस अज्ञात बीमारी ने जकड़ लिया है। बीते डेढ़ माह से इस अज्ञात बीमारी ने 15 लोगों की जान ले ली है पर जिले की मेडिकल टीम नाही प्रशासन का कोई अमला इस गाँव में पहुँचा है। ग्रामीण इस बीमारी से लड़ने झाड़ फूँक का सहारा ले रहे हैं। वहीं बीजापुर जिले के भैरमगढ़ गाँव से स्वास्थ अमले की टीम गाँव की ओर रवाना हो चुकी है। वहीं आज नारायणपुर जिले से भी स्वस्थ अमले की टीम रेकवाया ,पिडीयाकोट ,और आसपास के गाँवो के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रवाना किया जा रहा है |
CG Naxal News: एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के…
2 hours ago