Rajyotsava 2024

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन, आज के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल रमेन डेका, होगा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Rajyotsava 2024: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का दूसरा दिन, आज के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल रमेन डेका, होगा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

Edited By :  
Modified Date: November 5, 2024 / 07:24 AM IST
,
Published Date: November 5, 2024 7:24 am IST

रायपुर: Rajyotsava 2024 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के अंतर्गत आज 5 नवम्बर को राज्योत्सव स्थल नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रमों एवं सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ राज्यपाल रमेन डेका के दीप प्रज्ज्वलन से होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे।

CG Rajyotsava 2024: सीएम मोहन यादव ने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ राज्योत्सव का किया शुभारंभ, कहा-छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश का प्रेम सगे भाईयों की तरह 

Rajyotsava 2024 इस अवसर पर कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री द्वय अरूण साव एवं विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखनलाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े एवं टंकराम वर्मा, नेताप्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, पुरन्दर मिश्रा, मोतीलाल साहू, अनुज शर्मा, गुरू खुशवंत साहेब, इन्द्र कुमार साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे।

Read More: ilda-Newra News : ट्रकों में आग लगाने वालों के खिलाफ तिल्दा पुलिस का एक्शन, अनिल अग्रवाल समेत 7 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 4 नवम्बर को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 6 नवम्बर को राज्य अलंकरण समारोह एवं राज्योत्सव का समापन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में होगा। राज्योत्सव स्थल पर सभी शासकीय विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित भव्य प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया है। यहां सार्वजनिक उपक्रम एवं वाणिज्यिक संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय के स्टॉल लगाए गए हैं। राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूड कोर्ट, शासकीय विभागों की प्रदर्शनी एवं मीना बाजार को देखने हजारों की संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ पहुंच रहे हैं। राज्योत्सव स्थल की साज-सज्जा बेहद आकर्षक है, जो आने वाले लुभा रही है।

Read More: CG NAN Scam: नान घोटाले मामले में EOW का बड़ा एक्शन, पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद वर्मा, अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला के खिलाफ दर्ज की FIR 

5 नवम्बर को पार्श्व गायिका नीति मोहन की प्रस्तुति

राज्योत्सव में 5 नवम्बर को संध्या 5 बजे से पुरानिक साहू द्वारा सांस्कृतिक लहर गंगा, सुरेन्द्र साहू, भोला यादव एवं साथियों द्वारा बैंजों, शहनाई एवं बांसुरी के माध्यम से लोक धुन की प्रस्तुति दी जाएगी। संध्या 6 बजे से मोहन नायडू एवं साथियों द्वारा द मून लाईट रागा की प्रस्तुति के बाद राजेश अवस्थी का गायन, आरू साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक गीतों की प्रस्तुति एवं रात्रि 8.30 बजे से सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका नीति मोहन की प्रस्तुति होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो