The girl caught the collar of CM Bhupesh during the meeting

जब बच्ची ने पकड़ लिया सीएम भूपेश का कॉलर, बाद में जमकर लगाए ठहाके

जब बच्ची ने पकड़ लिया सीएम भूपेश का कॉलर, बाद में जमकर लगाए ठहाकेः The girl caught the collar of CM Bhupesh during the meeting

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: June 5, 2022 7:18 pm IST

रायपुरः Girl caught the collar of CM Bhupesh  क्या कभी ऐसा हो सकता है कि तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी कोई मुख्यमंत्री का कॉलर पकड़ ले और मुख्यमंत्री कार्रवाई करने की बजाए बदले में जमकर ठहाके लगाएं।

Read more :  डैम में नहाते समय डूबीं सात लड़कियां, एक-एक कर सातों की मौत, कृषि मंत्री ने जताया दुख 

Girl caught the collar of CM Bhupesh  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दिलखुश मिजाज के लिए जाने जाने जाते हैं, हंसी मजाक का कोई भी पल मुख्यमंत्री अपने हाथों से जाने नहीं देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कांकेर विधानसभा के बादल ग्राम के आंगनबाड़ी केंद्र में जब उन्होने एक बच्ची को गोंद में उठाया। बच्ची जैसे ही मुख्यमंत्री की गोंद में पहुंची उसने मुख्यमंत्री का कालर पकड़ लिया। इसके बाद बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि इसने तो सीधा मुख्यमंत्री का ही कॉलर पकड़ लिया और जमकर ठहाके लगाए।

Read more :  ‘भारत ने पांच महीने पहले ही पेट्रोल में 10 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य हासिल किया’, मिट्टी बचाओ आंदोलन में मिले पीएम मोदी 

इसके बाद मुख्यमंत्री ने बच्ची को अपने हाथों के पंजे पर उठा लिया और कहा बच्ची को अपने हाथों से चाकलेट भी खिलाया। मुख्यमंत्री के इस खुशमिजाज रूप को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट फैल गई। इसके बाद मुख्यमंत्री आंगनबाड़ी के रसोई में भी पहुंचे और अपने हाथों से माता और शिशुओं को मिलने वाले गर्म भोजन का निरीक्षण किया।

 
Flowers