अंबिकापुर।Ghunghutta Dam: आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के सभी स्थानों को राष्ट्रिय ध्वज से सजाया गया। मनमोहक दृश्य के साथ लहरें भी देशभक्ति की हिलोरे मारते नजर आईं। डैम के चारों ओर राष्ट्रध्वज तिरंगा लहरा रहे थे। इसी बीच प्रदेश के कुछ स्थानों पिछले कुछ दिनों से झमाझम हो रही बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर है। बढ़ते जल स्तर औऱ भारी बारिश को देखते हुए की वजह से घुनघुट्टा डैम के गेट खोले गए है।
पेट में हो रही सूजन को न करें नजरअंदाज, हो सकती है कई समस्याएं
Ghunghutta Dam: घुनघुटा डेम में पानी अपनी क्षमता से ओव्हर हो गया है। भारी बारिश के कारण पांच गेट खोले भी गए है। जल भराव को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध का गेट खोल दिया है। बांध के पानी के लबालब भरने और ओव्हर फ्लो की स्थिति से को देखते हुए अधिकारियों ने डेम के गेट खोलने के साथ ही नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है।
CG Crime News: अपने ही जेठ के साथ ऐसा काम…
4 hours ago