रायपुर: Raipur Siltara Accident News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड प्लांट दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा प्लांट में क्रेन टूट जानी के वजह से हुआ। घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ था। मृतक के परिजना मुआवजा की मांग कर रहे है। इसी बीच फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 21 लाख रुपए मुआवजा का ऐलान कर दिया है। साथ एक लाख रुपए नगद देने का वादा किया है। इसके अलावा मृतक के परिजनों में किसी एक को नौकरी देने का भी ऐलान किया है। मुआवजे के बाद अब ग्रामीण और परिजनों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया है।
Raipur Siltara Accident News जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सिलतरा चौकी थाना का क्षेत्र का है। जहां HCL प्लांट में क्रेन टूटने से मजदूर जितेन्द्र श्रीवास, सोनू राय की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने प्रबंधन से की पूछताछ की। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया। वहीं मृतक के परिजनों ने प्लांट पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिससे माहौल तनाव पूर्ण बना रहा।
Read More: #SarkarOnIBC24 : मनमोहन सिंह को अंतिम विदाई, अंत्येष्टि के बाद समाधि पर गरमाई राजनीति
बता दें कि रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में स्थित हिंदुस्तान कॉइल लिमिटेड कंपनी लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करती है। काम के दौरान प्लांट का क्रेन टूट गया। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। फिलहाल क्रेन के मलबे में दबे ऑपरेटर्स के शवों को बाहर निकल लिया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह हादसा रायपुर के सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड (HCL) प्लांट में शनिवार रात हुआ, जब क्रेन टूटने के कारण दो मजदूरों की मौत हो गई।
फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 21 लाख रुपये मुआवजा, एक लाख रुपये नगद और किसी एक परिजन को नौकरी देने का ऐलान किया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने फैक्ट्री के बाहर हंगामा किया, जो बाद में मुआवजे की घोषणा के बाद खत्म हो गया।
हिंदुस्तान कॉइल्स लिमिटेड (HCL) प्लांट लोहे की प्लेट, एंगल और ब्लेड बनाने का काम करता है।
इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और प्रबंधन से उचित कार्रवाई की मांग की है।
Raipur Crime News : नए साल से पहले रायपुर में…
8 hours ago