The effect of the initiative of MP Arun Sao was visible! 28 canceled trains

सांसद अरुण साव की पहल का दिखने लगा असर! रद्द की गई 28 ट्रेनों का परिचालन फिर से हुआ शुरू

28 cancelled trains resumed operations : सांसद अरुण साव ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर की चर्चा का असर रंग लाया है। रद्द ट्रेनों के

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: July 8, 2022 9:28 pm IST

बिलासपुर : 28 cancelled trains resumed operations : सांसद अरुण साव ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से फोन पर की चर्चा का असर रंग लाया है। रद्द ट्रेनों के कारण जनता को हो रही तकलीफ से अवगत कराते हुए रद्द ट्रेनों को जल्द शुरू करने की मांग की थी।

यह भी पढ़े : अमरनाथ हादसे में अब तक 12 लोगोँ की मौत,राजधानी के 44 श्रद्धालु भी फंसे, रेस्क्यू में जुटी NDRF और ITBP की टीम

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने की थी अरुण साव से बात

28 cancelled trains resumed operations : रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव ने सांसद अरुण साव की बातों को गंभीरता से लेते हुए रद्द हुई ट्रेनों को शीघ्र ही बहाल करने की आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन सांसद अरुण साव को दिया था जिसके बाद आज 28 रद्द ट्रेनों के परिचालन को बहाल कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं बूस्टर डोज, स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ और जिला टीकाकरण अधिकारियों को दिए ये निर्देश 

रेलवे प्रशासन ने रद्द गाड़ियो का परिचालन किया शुरू

28 cancelled trains resumed operations : रेलवे प्रशासन के द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ रद्द की गयी गाड़ियो का परिचालन पुन: बहाल किया जा रहा है ।

पुन: बहाल की गई गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है –👇

 
Flowers