रायपुर : Accused of chain snatching arrested : दोपहिया वाहन में घूम-घूम कर चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने साथी के मिलकर मार्निंग वाक करने वालों को अपना निशाना बनाता था। दोनों ने देवेंद्र नगर और पंडरी इलाके में मिलकर तीन वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार आरोपी सुर्वेश द्विवेदी निवासी दुवगमा, थाना मउगंज जिला रीवा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। उसका साथी अनिल गिरी फरार है। जिसकी तलाश में टीम जुटी है।
Accused of chain snatching arrested : आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से फरार हो जाता था। आरोपी एक महीने के बाद फिर से वापस आकर नई वारदात को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था। लेकिन उससे पहले ही आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उल्लेखनीय है कि आरोपित लूट की वारदात करने के बाद मूटूथ फाइनेंस में चेन रखकर पैसे ले लेता था। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर लूटी गई चेन को बरामद किया है। चार तोला सोने की जेन फाइनेंस कंपनी से जब्त की गई है। घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन को भी पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी की गाडी उसके किराए के घर से बरामद की है।
यह भी पढ़े : कैंडल मार्च कर रही भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, वाहनों में की तोड़फोड़, फिर हुआ ये…
Korba News : शराब पीने के लिए 500 रुपया दे…
4 hours ago