Dongargarh Train Stoppage

Dongargarh Train Stoppage: नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी.., भगत की कोठी समेत इन ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी

Dongargarh Train Stoppage: नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जानें वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी.., इन ट्रेनों के स्टॉपेज को मिली मंजूरी

Edited By :   Modified Date:  September 28, 2024 / 12:44 PM IST, Published Date : September 28, 2024/12:44 pm IST

डोंगरगढ़। साल 2024 में 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्रि के इस पावन दिनों में भक्त माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा आराधना करते हैं और उनसे सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। कई भक्त नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं और देवी के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने पहुंचते हैं। बात करें छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी की तो यहां लाखों की संख्या में रोजाना भक्त दर्शन करने पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस नवरात्रि पर डोंगरगढ़ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

Read More: Govt Employees Retirement Age Latest News: सरकार बढ़ाएगी कर्मचारी की रिटारमेंट की उम्र? चीन के बाद अब भारत में भी तैयारी 

बता दें कि रेल्वे ने दर्शनार्थियों को नवरात्रि पर्व पर सुविधा देने के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ में स्टॉपेज देने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों में भगत की कोठी, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस समेत 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थाई स्टॉपेज डोंगरगढ़ में होगा। नवरात्रि के पहले दिन यानि 3 से 12 अक्टूबर तक अस्थाई स्टॉपेज होगा।

Read More: Shardiya Navratri 2024 Niyam: नवरात्रि के नौ दिन भूलकर भी न करें ये काम, वरना.. रूठ जाएंगी माता रानी, होंगे भयंकर परिणाम

कोरोना काल के बाद से हर साल नवरात्रि को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला है। देवी मंदिरों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिरों में ज्योति कलश प्रज्जवलित भी किए जा रहे हैं। जाहिर है कि इस बार देवी मंदिरों में शारदीय नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp