Teachers caught flirting with female teachers in hostel room

हॉस्टल के कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़ाए शिक्षक और शिक्षिका, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

हॉस्टल के कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़ाए शिक्षक और शिक्षिकाः Teachers caught flirting with female teachers in hostel room

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: June 5, 2022 10:38 pm IST

राजनांदगांवः Teachers caught flirting with female teachers जिले में एक शिक्षक और शिक्षिका शर्मनाक करतूत सामने आई है। दोनों बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास में रंगरेलिया मना रहे थे। पकड़े जाने के बाद अब उन्हें निलबिंत कर दिया गया है। मामला राजनांदगांव के बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास का है । जहां हॉस्टल के एक कमरे में छात्रावास कि अधिक्षिका व एक अधीक्षक रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए थे।

Read more :  ये डॉग करता है ऐसा काम जिसे करने से इंसान भी शरमाते हैं, लोगों के लिए बन चुका है रोल मॉडल 

Teachers caught flirting with female teachers मिली जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति परियोजना बालिका छात्रावास की अधीक्षिका व नंदई स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के हॉस्टल अधीक्षक हॉस्टल बंद होने के बाद भी लगातार आ रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद अब जिला शिक्षा अधिकारी की उन्हें निलंबित कर दिया है।

Read more :  अवैध संबंध के शक में होता था पति-पत्नी के बीच झगड़ा, सनकी पति ने काट दिया महिला के शरीर का ये हिस्सा

इस सम्बंध में ट्राइबल विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर एसके वाहने का कहना है कि वे स्कूल शिक्षा विभाग के कर्मचारी है, लिहाजा जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से निलबंन की कार्रवाई की गई है ।

 
Flowers