Teacher teaches children by eating gutkha, angry parents lock the school

गुटखा खाकर बच्चों को पढ़ाती है शिक्षिका, गुस्साएं पालकों ने स्कूल में जड़ा ताला

जिले पीपरछेड़ी स्थित सरकारी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया। पालकों ने शिक्षिका पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पालकों का आरोप है कि इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका गुटखा खाकर बच्चों पढ़ाती है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: January 6, 2022 1:54 pm IST

धमतरीः जिले ग्राम पीपरछेड़ी  स्थित सरकारी स्कूल में पालकों ने ताला जड़ दिया। पालकों ने शिक्षिका पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पालकों का आरोप है कि इस स्कूल में पदस्थ शिक्षिका गुटखा खाकर बच्चों पढ़ाती है।

Read more : World Cup 2022: मिताली राज होंगी कप्तान, 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा, शिखा को जगह नहीं

इतना ही नहीं शिक्षिका के पास गुटखा नहीं होने पर बच्चों से मांगती है। शिक्षिका की इस हरकत से गुस्साएं पालकों ने आज स्कूल में ताला जड़ दिया।

 
Flowers