Teacher suspended for beating girl student with iron rod, DEO took action

लोहे की रॉड से छात्रा की पिटाई करने वाला शिक्षक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई

प्राथमिक शाला कनसिंघी के प्रधान पाठक टिकेश्वर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने आदेश जारी किया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: December 14, 2021 9:18 pm IST

गरियाबंद। जिले के छुरा ब्लॉक के प्राथमिक शाला कनसिंघी के प्रधान पाठक टिकेश्वर शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। इस बाबत में जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर ने आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ें:  800 साल पुरानी मिली ममी.. रस्सियों से बंधा था शरीर.. खोजकर्ता हैरान

दरअसल, प्रधान पाठक ने 5वीं में पढ़ने वाली छात्रा को मामूली बात पर लोट की रॉड से पिटाई किया था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  दो बच्चों को फांसी पर लटकाकर महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटका मिला तीनों का शव

बता दें कि शनिवार को छात्रा डोलेश्वरी साहू को मामूली सी बात पर प्रधान पाठक ने अपने लोहे की बैसाखी से पिटाई की थी. जिससे छात्रा का हाथ फेक्चर हो गया था. घटना के बाद डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर आज रिपोर्ट आते ही निलंबित कर दिया.

 
Flowers