CG CRIME NEWS
बलरामपुर: CG CRIME NEWS जिले के रघुनाथनगर में एक सरकारी शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली एक नाबालिक छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर पिछले 10 सालों से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने मामले में अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।
CG CRIME NEWS मामला ग्राम पंचायत चपोता का है जहां शिक्षक राजेन्द्र सिंह ने इस शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है।आरोपी शिक्षक ने अपने ही स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर लगातार बलात्कार की घटना को अंजाम दे रहा था।
पीड़िता ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया और तत्काल वह परिजनों के साथ थाना पहुंची और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस की टीम ने तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दिया है।