जांजगीर। जिले के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक फर्जी निकला है। शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर सालों से नौकरी कर रहा था। वहीं सरकारी सिस्टम का जमकर फायदा उठाया। अब इस खुलासे से हड़कंप मच गया।
बता दें कि जांजगीर के प्रायमरी स्कूल किकिरदा का यह मामला है। शिक्षक की असलीयत सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक फर्जी अनुभव प्रमाण के जरिए सालों से नौकरी कर रहा था। वहीं जांच में फर्जी प्रमाण पत्र का खुलासा हुआ। वहीं शिकायत के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है।
यह भी पढ़ें: 11 साल की छात्रा के साथ सीनियर छात्रों ने किया दुष्कर्म, स्कूल में ही दिया वारदात को अंजाम
फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद मामला हर बार यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। हालांकि इस बार अधिकारी ने ऐसा नहीं होने की बात कही है। दूसरी ओर इस खुलासे से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: दुर्गा विसर्जन झांकी में हुआ बवाल, आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे और फिर….