Teacher made by submitting fake certificate, officer suspended

फर्जी प्रमाण पत्र पर टीचर सालों से ले रहा था मोटी सैलरी, खुलासे से मचा हड़कंप, अधिकारी ने किया निलंबित

Teacher suspended News : सरकारी सिस्टम का जमकर फायदा उठाया। अब इस खुलासे से हड़कंप मच गया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: October 7, 2022 9:48 am IST

जांजगीर।  जिले के एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक फर्जी निकला है। शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र जमा कर सालों से नौकरी कर रहा था। वहीं सरकारी सिस्टम का जमकर फायदा उठाया। अब इस खुलासे से हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:  सस्पेंड से नाराज पूर्व पुलिसकर्मी ने खेला खूनी खेल, पहले पत्नी और बच्चों को मारा, फिर केयर सेंटर में फायरिंग कर 36 लोगों की ले ली जान

बता दें​ कि जांजगीर के प्रायमरी स्कूल किकिरदा का यह मामला है। शिक्षक की असलीयत सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल निलंबित कर दिया। बताया जा रहा है कि शिक्षक फर्जी अनुभव प्रमाण के जरिए सालों से नौकरी कर रहा था। वहीं जांच में फर्जी प्रमाण पत्र का खुलासा हुआ। वहीं शिकायत के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  11 साल की छात्रा के साथ सीनियर छात्रों ने किया दुष्कर्म, स्कूल में ही दिया वारदात को अंजाम

मचा हड़कंप

फर्जी प्रमाण पत्र जमा करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बावजूद मामला हर बार यह मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। हालांकि इस बार अधिकारी ने ऐसा नहीं होने की बात कही है। दूसरी ओर इस खुलासे से शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें:  दुर्गा विसर्जन झांकी में हुआ बवाल, आपस में भिड़े दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे और फिर….

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers