Teacher drinks alcohol while sitting in front of minor student, suspended

नाबालिग छात्रा के सामने बैठकर शिक्षक ने पी शराब, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ ये

Teacher drinks alcohol : जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने शराबी शिक्षकों के विरुद्ध सख्त अपना लिया है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: November 20, 2022 12:06 pm IST

पत्थलगांव : Teacher drinks alcohol : जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी ने शराबी शिक्षकों के विरुद्ध सख्त अपना लिया है। शनिवार को नाबालिग छात्रा के सामने बैठ कर शराब पीने वाले शिक्षक का सोशल मीडिया पर विडियों वायरल होने पर पत्थलगांव के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें : पति, ससुर और देवर ने मिलकर महिला का किया ये हाल, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसें

सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो

Teacher drinks alcohol :  रोगबहार गांव में आदर्श स्कूल में पदस्थ शिक्षक गौरीशंकर भगत का सोशल मीडिया में विडियों वायरल होने की घटना को गंभीरता से लिया गया था। इस मामले की तत्काल जांच कर शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : 7th Pay commission : कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी की मांग फिर से हुई तेज, मंत्रालय के सामने होगा आंदोलन 

स्कूलों में शराब का सेवन कर नहीं आने के लिए भरवाऐ जा रहे हैं शपथ पत्र

Teacher drinks alcohol :  शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से स्कूलों में शराब का सेवन कर नहीं आने के लिए सभी से शपथ पत्र भी भरवाऐ जा रहे हैं। इस शपथ पत्र का उलंघन करने पर पुलिस थाने में FIR की कार्यवाही निर्धारित की गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers