Teacher dies due to electric shock during Rajyotsav

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : राज्योत्सव में करंट लगने से शिक्षक की मौत, स्थगित किया गया कार्यक्रम

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : राज्योत्सव से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई।

Edited By :   Modified Date:  November 5, 2024 / 07:51 PM IST, Published Date : November 5, 2024/7:51 pm IST

सारंगढ़ : Chhattisgarh Rajyotsava 2024 : छत्तीसगढ़ में इस समय राज्योत्सव की धूम है। वहीं राज्योत्सव से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गई। शिक्षक का नाम भगत राम पटेल है। वे भेड़वन संकुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ है। उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टॉल में लगी थी। जानकारी के मुताबिक राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लैक्स लगाने के दौरान करंट की चपेट में वो आ गए।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 18 New Promo: नया टाइम गॉड चुनने के लिए हाथापाई पर उतर आए कंटेस्टेंट.! विवियन और रजत के बीच तीखी झड़प, देखें नया प्रोमो 

इस वजह से हुआ हादसा

Chhattisgarh Rajyotsava 2024 :  मिली जानकारी के अनुसार, राज्योत्सव कार्यक्रम में टेंट पर बिजली के एक खंभे में बिजली का तार सटा हुआ था, जिसकी वजह से करंट पूरे टेंट में फैला हुआ था। जैसे ही शिक्षक ने बिजली के पोल को पकड़ा, करंट की चपेट में आ गए। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp