vSwami Atmanand College will establish in these District of Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम कॉलेज, भूपेश सरकार ने दी स्वीकृति

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में खुलेगा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम कॉलेज, Swami Atmanand College will establish in these District of Chhattisgarh

Edited By :  
Modified Date: June 21, 2023 / 10:27 PM IST
,
Published Date: June 21, 2023 9:07 pm IST

रायपुरः स्कूली बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने के बाद अब स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश में 4 महाविद्यालयों की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इससे अंग्रेजी माध्यम से स्कूली शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को बड़ी सुविधा होगी। उन्हें अब उच्च शिक्षा के लिए दूसरे प्रदेशों में जाना नहीं पड़ेगा।

Read More : गुरुवार को बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत, जातकों की तरक्की में लगेंगे चार चांद, छप्पड़ फाड़ के बरसेगा धन

मुख्यमंत्री के विधानसभा में दिए गए बजट भाषण में की गई घोषणा को अमल में लाते हए आज स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना सहित नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति राज्य शासन द्वारा दे दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य बजट 2023-24 के नवीन मद में किए गए प्रावधानों के अनुसार 04 अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक महाविद्यालय के लिए 33 पदों के मान से 132 पदों के सृजन की स्वीकृति के साथ ही कक्षाएं प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गई है।

Read More : CG: प्रियदर्शिनी बैंक घोटाले की होगी जाँच, CM भूपेश बघेल ने कहा ‘भ्रष्टाचार उजागर होना चाहिए, दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए’

स्वीकृत नवीन शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय

1.स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय कोरबा जिला कोरबा 2. स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय रायगढ़, जिला रायगढ़ 3. स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय बिलासपुर, जिला बिलासपुर 4 स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी आध्यम आदर्श महाविद्यालय महासमुंद जिला महासमुंद के नाम शामिल हैं।

Read More : PM Modi in UN: गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल हुआ ‘मोदी का योग’, PM के साथ 180 देश के लोगों ने किया योग

स्वीकृत महाविद्यालय के लिए सृजन किए गए 132 पद

प्राचार्य के लिए 04, सहायक प्राध्यापक के लिए 48, ग्रंथपाल के लिए 04, क्रीड़ाधिकारी के लिए 04, सहायक ग्रेड-01 के लिए 04, प्रयोगशाला तकनीशियन के लिए 20, सहायक ग्रेड-02 के लिए 04, सहायक ग्रेड-03 के लिए 04, प्रयोगशाला परिचायक के लिए 20, भृत्य के लिए 08, बुक लिफ्टर के लिए 04, स्वच्छक के लिए 04 एवं चौकीदार के लिए 04 पदों का सृजन किया गया है।

 
Flowers