There is not a single Rohingya in Mahamaya mountain, the collector confirmed in conversation with IBC24

महामाया पहाड़ में नहीं है एक भी रोहंगिया, IBC24 से बातचीत में कलेक्टर ने की पुष्टि

There is not a single Rohingya in Mahamaya mountain, the collector confirmed in conversation with IBC24

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: September 17, 2021 5:17 pm IST

अंबिकापुरः सरगुजा जिले के महामाया पहाड़ में एक भी रोहंगिया नहीं है। यहां पर जो लोग आए है वह अतिक्रमणकारी है। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने आईबीसी 24 से खास बातचीत में इस बात की पुष्टि की है। दरअसल, भाजपा नेताओं ने महामाया पहाड़ में रोहंगिया के बसने की शिकायत जिला प्रशासन से की थी। जिसके बाद प्रशासन ने जांच शुरू की थी। जांच के बाद पता चला कि यहां पर एक भी रोहंगिया नहीं है।

read more : मवेशी तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 42 पशुधन के साथ तीन गिरफ्तार

कलेक्टर ने कहा है कि कि पहाड़ पर बड़े पैमाने में अतिक्रमण हुआ है। ये रोहंगिया नहीं, बल्कि राज्य के बाहर से आने वाले अतिक्रमणकारी है। जांच पूरी होने के बाद प्रशासन कार्रवाई की रणनीति बनाएगा।

 
Flowers