Son's death due to father's mistake

Surguja news: पिता की एक गलती से बुझा घर का चिराग..! 11 साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

पिता की एक गलती से बुझा घर का चिराग..! 11 साल के मासूम ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम Son's death due to father's mistake

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2023 / 04:50 PM IST
,
Published Date: March 19, 2023 4:48 pm IST

सरगुजा। जिले के सीतापुर थानाक्षेत्र के महुआदरहा में तेज रफ्तार बाइक सवार 3 लोग अनियंत्रित होकर गिरने से बुरी तरह घायल हो गए है। घायलों में 11 वर्षीय बालक अंश खलझों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है, वहीं सभी घायल अन्य 2 लोगों को ईलाज के लिए सीएचसी सीतापुर में एडमिट कराया गया है।

Read more: रात के अंधेरे में सांसद के बंगले के सामने असामाजिक तत्वों ने किया ये कांड, CCTV में कैद हुई वारदात

आपको बता दे कि मृतक अंश खलखो और परिजन जमजुनवानी नामक गांव से महुआदरहा गांव के लिए निकले हुए थे, जो तेज रफ्तार बाइक चलाने के कारण सड़क पर गिरने से दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे में 3 घायलों में एक 11 वर्षीय बालक अंश खलखो ने मौके पर ही ज्यादा चोट लगने से दम तोड़ दिया है, वहीं मामलें की सूचना मिलने के बाद सीतापुर पुलिस ने मृतक बालक अंश खलखो का मर्ग पंचनामा तैयार कर उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है और मामलें में आगे की जांच शुरू कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers