सरगुज़ा। जिले में एक वृद्ध महिला के आग से झुलसने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गंभीर बात यह है की आग लगने का कारण दंपत्ति के बीड़ी पीने की लत को माना जा रहा है। दरअसल घटना केदारपुर इलाके की है, जहां अंजना मल्होत्रा और विनोद मल्होत्रा रहते है। तीन दिन पहले कमरे में जब दंपत्ति सो रहे थे तो अचानक आग लग गई।
आग लगने के दौरान बुर्जुग ने बाहर निकलकर खुद को तो बचा लिया, लेकिन बुजुर्ग महिला नहीं निकल सकी और बुरी तरह आग में झुलस गई। घटना के बाद तत्काल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
IBC24 को मिली सूचना के अनुसार, जब बुजुर्ग दंपत्ति के कमरे की जांच की गई तो बीड़ी के टुकड़े बिखरे पड़े थे। ऐसे में आशंका है कि बीड़ी की चिंगारी से ही आग लगी होगी। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: