Punishment meted out for mocking the PCPNDT Act: सरगुज़ा। जिले में नर्सिंग एक्ट सहित PCPNDT एक्ट का जमकर मख़ौल उड़ाया जा रहा है। जिसका खुलासा राज्य की टीम के आकास्मिक निरीक्षण में हुआ है। यहां टीम ने जांच करते हुए 4 पाई है, जिसके बाद एक सोनोग्राफी केंद्र के लाइसेंस को 15 दिन के लिए जहां कर दिया गया है, तो वही 3 सेंटरों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जानकारी मांगी गई है।
दरअसल, राज्य स्तर की टीम को शिकायत मिली थी कि अम्बिकापुर में संचालीत सोनोग्राफी सेंटरों में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। जिसके बाद टीम ने औचक निरीक्षण किया, तब इस बात का खुलासा हुआ कि सुनीता सोनोग्राफी सेंटर में बिना अहर्ता वाले डॉक्टर से सोनोग्राफी कराया जा रहा था। जिसके बाद टीम ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए सुनीता सोनोग्राफी के लाइसेंस को 15 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है और व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए है।
इधर टीम ने किलकारी हॉस्पिटल के सोनोग्राफी सेंटर, तेज सोनोग्राफी सेंटर और लाइफ लाइन अस्पताल के सोनोग्राफी सेंटर का भी निरीक्षण किया जहां टीम ने नियम अनुरूप कार्य नही पाए जाने पर तीनों सेंटरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इधर सीएमएचओ का कहना है कि सभी को जवाब प्रस्तुत करने का समय दिया है अगर जवाब संतोषप्रद नही देते तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में साफ है कि अम्बिकापुर में बड़े सोनोग्राफी सेंटर ही नियमो की अनदेखी कर रहे है जो कई सवाल खड़े कर रहा है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें