Amarjeet Bhagat on Mahtari Vandan Yojana: सरगुजा। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद चैनल IBC24 द्वारा आज यानि 30 दिसंबर को सरगुजा संवाद का भव्य कार्यक्रम संभाग के अंबिकापुर में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे। साथ ही, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े , स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मौजूद रहेंगे। इनके अलावा संभाग के अलग-अलग क्षेत्र से विधायक भी सरगुजा संवाद के इस कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं।
सरगुजा संवाद में संभाग के उजले कल का रोड मैप प्रस्तुत किया जा रहा जा। साथ ही उन हस्तियों का सम्मान भी होगा जो सरगुजा विकास में अग्रणी है। उपमुख्यमंत्री अरुण साव के हाथों से इन हस्तियों को नवाजा जाएगा। बता दें कि, यह कार्यक्रम अंबिकापुर के रिंग रोड स्थित होटल पर्पल मार्केट में हो रहा है। इस समारोह का प्रसारण IBC24 पर किया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले सेशन में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज और पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ चर्चा की गई। इस दौरान सनी लियेनी को महतारी वंदन योजना की राशि मिलने के मुद्दे पर गहराई से चर्चा की गई। अमरजीत भगत ने कहा कि महिलाओं के मामले में कम से कम भ्रष्टाचार नहीं होना चाहिए। योजना में इतनी बड़ी एक्ट्रेस सनी लियोनी का नाम जोड़कर जो भ्रष्टाचार हुआ उससे छत्तीसगढ़ का नाम खबार हुआ है। अमरजीत भगत ने कहा कि, चुनाव के समय खूब घूम-घूमरकर राखी बंधवाए थे। सनी लियोनी को बुलाकर एक दिन राखी बंधवा लें तो सब खत्म हो जाएगा, कि आपने अपनी बहन को 1000 रुपए दिया है। यहां देख सकेंगे लाइव..