अधिकारी पति पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शराब के नशे में ऐसी ऐसी... |

अधिकारी पति पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शराब के नशे में ऐसी ऐसी…

Wife made serious allegations against officer husband: शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके पति फरहान शराब के नशे में मारपीट करने लगे और दहेज़ के लिए प्रताड़ित भी करने लगे। जहां मामले की शिकायत कुटुंब न्यायालय बिलासपुर में किया था।

Edited By :   |  

Reported By: Nitesh Gupta

Modified Date: August 25, 2024 / 06:23 PM IST
,
Published Date: August 25, 2024 6:21 pm IST

सूरजपुर: Wife made serious allegations against officer husband सूरजपुर में आर ई एस विभाग के एसडीओ पर उनकी ही पत्नी ने मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी ने आरोप लगाया है कि पति ने शराब के नशे में चाकू लेकर उन्हे दौड़ाया है, बाहर भागकर उसने किसी तरह अपनी जान बचाई है।

दरअसल ज़िला पंचायत में अटैच RES विभाग के SDO मो फरहान पर उनकी पत्नी सबरीना नीलोफर ने यह आरोप लगाया है कि उन दोनों की शादी छः वर्ष पहले हुई थी। जहां शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके पति फरहान शराब के नशे में मारपीट करने लगे और दहेज़ के लिए प्रताड़ित भी करने लगे। जहां मामले की शिकायत कुटुंब न्यायालय बिलासपुर में किया था।

read more: सस्ते दाम में बोर खनन का झांसा देकर ग्रामीणों से ठगी कर रहा गिरोह, कहीं आप भी तो नहीं हुए शिकार 

इस दौरान समझौता कर 12 अगस्त को सूरजपुर ले आए थे और 19 अगस्त को फिर से शराब के नशे में धुत्त पति ने चाकू लेकर दौड़ाया। इस दौरान पत्नी जान बचाकर सखी सेंटर पहुंची और SDO पति के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराई। जहां कोतवाली पुलिस मारपीट प्रताड़ना सहित विभिन्न धाराओं में अपराध कायम कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

read more: Tv Actress Getting Married: इतनी कम उम्र में शादी करने जा रही ये टीवी एक्ट्रेस, शादी के ऐलान से फैंस हैरान 

 
Flowers