सूरजपुर।Surajpur News: मानसिक रुप से अस्वस्थ होने के कारण परिजनों ने युवक को इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था ताकि वहां उसका ठीक से इलाज हो सके। लेकिन नशा छुड़ाने वाली टेबलेट का सेवन करने से युवक हालत बिगड़ गई। जिसके बाद युवक को तुंरत मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया।
किया था टेबलेट का अधिक सेवन
Surajpur News: बता दें कि नशे के कारण मानसिक हालत ठीक नहीं होने के कारण युवक का नशा मुक्ति केंद्र में इलाज चल रहा था। जहां उसने नशा छुड़ाने वाली टेबलेट का मात्रा से अधिक सेवन कर लिया। जिस वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद युवक को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां जांच में पता चला कि टेबलेट के अधिक सेवन से युवक की हालत गंभीर है और युवक ने यह टेबलेट नशा मुक्ति केंद्र के बाथरूम में जाकर खाई थी। इसके बाद युवक के परिजनों के द्वारा प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे हैं।
Follow us on your favorite platform: