Teacher reached school with a gun

Teacher reached school with a gun: शिक्षिका को धमकाने बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था आरोपी शिक्षक, IBC24 में खबर दिखाए जाने के बाद हुआ गिरफ्तार

Teacher reached school with a gun: प्रधान पाठक के स्कूल न आने पर उसे अनुपस्थित कर देती थीं। इसके कारण प्रधान पाठक को वेतन मिलने में दिक्कत होने लगती थी। इसी बात से नाराज होकर प्रधान पाठक बंदूक लेकर प्रिंसिपल को धमकाने के लिए स्कूल में घुस गया था।

Edited By :   |  

Reported By: Nitesh Gupta

Modified Date: December 3, 2024 / 07:31 PM IST
,
Published Date: December 3, 2024 7:12 pm IST

सूरजपर: Teacher reached school with a gun, सूरजपुर जिले में IBC24 की खबर का असर नजर आया है। हेडमास्टर का स्कूल में बंदूक लेकर जाने के मामले में कार्रवाई की गई है, पुलिस ने आरोपी शिक्षक सुशील कुमार कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी हेडमास्टर शिक्षिका को धमकाने बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा था। इस खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था। जिसके बाद प्रतापपुर थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की है।

बता दें कि विकासखंड प्रतापपुर के बरबसपुर हाई स्कूल से शराबी प्रधान पाठक का दुस्साहस से भरा आपराधिक मामला सामने आया था। यहां के हाईस्कूल की महिला प्राचार्य (प्रिंसिपल) के ऊपर प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ शिक्षक ने बंदूक तान दी।

दरअसल, हाई स्कूल की महिला प्रिंसिपल के ऊपर संकुल प्राचार्य होने के नाते प्रधानपाठक की पदस्थापना वाली प्राथमिक शाला के प्रबंधन की भी जिम्मेदारी है। वे प्रधान पाठक के स्कूल न आने पर उसे अनुपस्थित कर देती थीं। इसके कारण प्रधान पाठक को वेतन मिलने में दिक्कत होने लगती थी। इसी बात से नाराज होकर प्रधान पाठक बंदूक लेकर प्रिंसिपल को धमकाने के लिए स्कूल में घुस गया था।

भरमार बंदूक लेकर स्कूल में घुसा

हाईस्कूल में बंदूक लेकर घुसे प्रधान पाठक मामले में ग्रामीणों का कहना है कि प्रधान पाठक शिकारियों के द्वारा उपयोग में लाई जाने वाली भरमार बंदूक को अपनी पीठ में टांगकर हाईस्कूल में घुसा था। जहां कुर्सी पर बैठी महिला संकुल प्राचार्य के ऊपर बंदूक तानकर धमकाते हुए कहने लगा कि शाला नहीं जाता हूं तो मुझे अनुपस्थित कर देती हो, आगे से ऐसा किया तो गोली मार दूंगा।

इसके बाद प्राचार्य सहमी हालत में किसी तरह से कुर्सी से उठीं और बाहर निकलकर शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाने लगीं। इधर, प्रधान पाठक प्राचार्य की कुर्सी पर बैठकर हंगामा करने लगा। कुछ देर बाद जब शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे तो प्रधान पाठक भरमार बंदूक को लेकर मौके से फरार हो गया।

read more: CG DEO Transfer-Posting Order: छग के शिक्षा विभाग में फेरबदल.. हटाए गये इस जिले के प्रभारी DEO, मूल पद पर वापसी

read more:  किच्छा में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोतस्कर के पांव में गोली लगी, गिरफ्तार

 
Flowers