Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder

Surajpur Double Murder News: सूरजपुर दोहरा हत्याकांड: बहु-बेटी के क़त्ल पर छलका हर शहरवासी का दर्द.. नाराज लोगों ने आरोपियों के पुतलों को फांसी पर लटकाया, फिर किया दहन

Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder निर्मम दोहरे हत्याकांड पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Edited By :   |  

Reported By: Satish gupta

Modified Date:  October 21, 2024 / 10:34 PM IST, Published Date : October 21, 2024/10:33 pm IST

 

Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder: मनेन्द्रगढ़: बीते दिनों हुए दोहरे हत्याकांड में मनेन्द्रगढ़ निवासी प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर सूरजपुर के साथ मनेन्द्रगढ़ में भी प्रदर्शन हो रहा है। मनेन्द्रगढ़ के भगत सिंह तिराहे पर एक श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी राजनीतिक दल के लोगो के अलावा सामाजिक संगठन और आम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से आरोपियों के पुतले को फांसी दी गयी और मिट्टी तेल डालकर आग लगाई गई। मौजूद लोगों ने एक स्वर में फांसी देने की मांग की। नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और आजाद जनता पार्टी के उज्ज्वल दीवान ने घटना को लेकर रोष जाहिर किया और कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की।

एक और आरोपी गिरफ्तार

निर्मम दोहरे हत्याकांड पर बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह इस पूरे हत्याकांड का छठवां आरोपी है। पुलिस उसे सख्ती से पूछताछ कर रही है।

Govt Teachers Salary Latest Update: सरकारी शिक्षकों की सैलरी पर बड़ा अपडेट.. दीवाली से पहले लग सकता है बड़ा झटका.. सरकार ने जारी किया ये सख्त आदेश, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

मुख्य आरोपी की रिमांड ख़त्म

Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder:  वही इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी कुलदीप साहू की आज पांच दिनों की पुलिस रिमांड भी ख़त्म हो गई है। उसे न्यायलय में पेश किया गया जहां से उसे जेल दाखिल कर दिया गया है।

क्या है मामला

दशहरा पर्व के दौरान सूरजपुर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। पुलिस कार्रवाई के चलते एक प्रधान आरक्षक से रंजिश पाल रहे कुलदीप साहू नाम के बदमाश ने पुलिसकर्मी तालिब शेख की पत्नी और 11 वर्षीय मासूम बेटी को घर से अगवा किया और फिर धारदार हथियार से हत्या कर शव को खेत के किनारे फेंक दिया।  इस घटना से न सिर्फ सूरजपुर बल्कि समूचा प्रदेश दहल गया था। नाराज लोगों ने आरोपी कुलदीप साहू के घर और उनके चाचा के गोदाम को आग के हवाले कर दिया था। इस पूरे हत्याकांड के दो दिन बाद पुलिस ने कुलदीप और एनएसयूआई के पदाधिकारी रहे चंद्रकांत चौधरी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।

परिजनों ने की फांसी की मांग

Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder:  इस दिल दहला देने वाले हत्याकांड के हफ्तेभर बाद IBC24 पीड़ित पुलिसकर्मी तालिब शेख के घर पहुंचा और उनके परिजनों से बात की। मीडिया से बात करने वालों में वयोवृद्ध माँ मैमूना शमीम और बड़े भाई आरिफ शेख शामिल रहे।

इस घटना के बाद तालिब शेख की माँ मैमूना शमीम ने कहा कि मौत से चार दिन पहले ही उनकी बहु और पोती सूरजपुर से मनेन्द्रगढ़ आये हुए थे और ठहरे थे। बहु ने पोती को डॉक्टर के पास ले जाने की बात कहते हुए यह भी कहा था कि वह जल्द ही फिर वापस आएगी। लेकिन कौन जनता था कि वह इस हाल में वापस आएंगी। (Surajpur double murder 6th accused arrested) इस दौरान मासूम पोती अपनी दादी के साथ खेल भी रही थी। उन्होंने कहा कि उनके पति भी पुलिस सेवा में थे और अब दो बेटे भी है लेकिन अपनी पूरी जिंदगी में उन्होंने ऐसा कोई मामला नहीं देखा था। लेकिन उनके ही घर पर यह दो बड़ी हत्याएं हो गई। उन्होंने सभी हत्यारों के लिए फांसी के सजा की मांग की है।

Mobile Internet Saving Tips: क्या आपके भी फोन का डेटा जल्दी हो जाता है खत्म..? आज ही कर लें ये सेटिंग

मौत नहीं शहादत

Symbolic hanging of the accused of Surajpur Double Murder:  इस मामले में IBC24 ने तालिब शेख के बड़े भाई आरिफ शेख से भी बातचीत की है। आरिफ शेख ने कहा कि यह घटना वीभत्स है और इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। हत्यारों ने बर्बरता से इस वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद वह घटनास्थल पर गए थे जहाँ हर तरफ खून ही खून बिखरा था। पूरी स्थिति को देखने से ऐसा लग रहा था कि उनकी बहु ने हत्यारे के साथ काफी संघर्ष किया था। इस घटना के दौरान उनके भाई ड्यूटी पर थे इसलिए यह उनकी मौत नहीं यह शहादत है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो