सूरजपुर: जिला पुलिस के प्रधान आरक्षक की पत्नी और मासूम बेटी के हत्याकांड के संबंध में सरगुजा के पुलिस महानिरीक्षक अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि, पुलिस की तरफ लगातार हो रही कार्रवाई से जिला बदर के आरोपी कुलदीप साहू और उसके साथी पुलिस कर्मियों से नाराज से थे। (surajpur hatyakand news kuldip sahu) कुलदीप साहू हत्याकांड की रात घर से चाकू लेकर निकला था। उसका मकसद प्रधान आरक्षक तालिब शेख की हत्या करना था लेकिन, वह घर पर मौजूद नहीं थे। लिहाजा कुलदीप और उनके साथियों ने उनकी पत्नी और बेटी को अगवाकर उनकी हत्या कर दी।
Sai Cabinet Ke Faisle : साय कैबिनेट की बैठक हुई खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
उन्होंने बताया कि बाजार में हुए विवाद के बाद कुलदीप साहू और उसके साथ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हुए थे। वे सीधे प्रधान आरक्षक के घर पहुंचे और वहां मौजूद उनकी पत्नी और मासूम बेटी को अगवा कर उनकी हत्या कर दी। (surajpur hatyakand news kuldip sahu) उन्होंने दोनों के शव के पांच किलोमीटर दूर खेतों में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। यहाँ से भागकर कुलदीप सीधे गढ़वा पहुंचा। यहां उनसे पैसे ख़त्म हो गये लिहाजा वो पैसे का इंतज़ाम करने अंबिकापुर आ रहा था, लेकिन इसी दौरान वह बलरामपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि हिरासत में लिए गए आरोपियों में एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष चंद्रकांत सिंह चौधरी का नाम भी शामिल है। पूरे हत्याकांड में उसकी भूमिका भी सामने आई है। (surajpur hatyakand news kuldip sahu) आरोपी चंद्रकांत वही शख्स है जिसने कुलदीप साहू और एनएसयूआई के बीच संबंधों को ख़ारिज करते हुए वीडियो जारी किया था। हालांकि सोशल मीडिया से मिले कई तस्वीरों में देखा गया था कि चंद्रकांत और कुलदीप साथ है। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी कुलदीप के कार में भी एनएसयूआई पदाधिकारी होने का प्लेट भी लगा हुआ था।
आईजी अंकित गर्ग ने प्रेसवार्ता में बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही थी जिससे वह परेशान थे। इसी नाराजगी में उन्होंने कार्रवाई करने वाले प्रधान आरक्षक तालिब शेख के परिवार को निशाना बनाया था। (surajpur hatyakand news kuldip sahu) इस घटना से पूर्व उन्होने के पुलिस कर्मी पर खौलता हुआ तेल भी फेंक दिया था। बहरहाल मामले में अबतक जिन लोगों को गिरफ्तार किया गए है उनमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत रिंकू सिंह, सीके सिंह, गोल्डी साहू और सूरज साहू का नाम शामिल है। हत्या में प्रयुक्त एक चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है।
सभी आरोपियों से शुरुआती पूछताछ की जा चुकी है जिसके बाद आज सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस इस मामले में सभी के रिमांड की मांग भी कोर्ट से कर सकती है। (surajpur hatyakand news kuldip sahu) हत्याकांड की सभी बारीकियों को जानने और आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटाने के लिए रायपुर से फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
Follow us on your favorite platform: