Surajpur Double Murder Update : सूरजपुर: जिले में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की पिछले दिनों बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। कुलदीप साहू नाम के बदमाश ने पहले उनका घर से अपहरण किया और फिर उनकी चाकुओ से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने दो दिन बाद ही मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत पांच लोगो को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल सभी पुलिस की कस्टडी में है और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं।
इस पूरे घटनाक्रम से सूरजपुर उबाल पड़ा था। मासूम समेत महिला की निर्मम हत्या के बाद ग़ुस्साये लोगों ने कुलदीप साहू के घर और उसके चाचा के कबाड़ गोदाम में आग लगा दी थी। लोगों का गुस्सा प्रशासनिक अफसरों के प्रति भी देखा गया था। हालाँकि घटना की शाम सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने पुलिस अधीक्षकों के साथ शांति मार्च किया और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाये जाने की बात कही। आरोपियों की गिरफ्तारी पर संयुक्त पुलिस परिवार ने भी इनाम का ऐलान किया था।
Surajpur Double Murder Update वही आज इस घटना के संबंध में सूरजपुर बस स्टैंड में आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में हत्या के सभी पांच आरोपियों को प्रतीकात्मक रुप से फांसी दी गई। यह आयोजन आजाद जनता पार्टी और संयुक्त पुलिस परिवार की तरफ से किया गया था। सभा में आयोजकों ने हत्यारोपियों के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने मुख्य आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए सभी के लिए फांसी की सजा की मांग की।
Veer Bal Diwas In Raipur : वीर बाल दिवस के…
3 hours ago