डॉ प्रेमसाय सिंह के इस्तीफे से बवाल, प्रतापपुर के कार्यकर्ता नाराज, आज सौपेंगे सामूहिक इस्तीफा..

  •  
  • Publish Date - July 14, 2023 / 12:20 AM IST,
    Updated On - July 14, 2023 / 12:21 AM IST

प्रतापपुर: प्रदेश के तत्कालीन स्कूल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री रहे डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम के इस्तीफे के बाद उनके विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर में कांग्रेसियों में बवाल मचा हुआ है। (Supporters angry with Dr. Premsay’s resignation) वे अपने विधायक डॉ टेकाम के इस्तीफे से खासे नाराज है। सेक्टर 3 के कांग्रेस नेताओं और डॉ टेकाम के समर्थकों ने फैसला किया है कि वे आज अपना सामूहिक इस्तीफा पार्टी प्रमुख सौपेंगे।

बदलाव की हवा..जीत की दवा! मौजूदा बदलाव का कांग्रेस को कितना फायदा मिलेगा ? 

पटवारी भर्ती पर सवाल..विपक्ष मांगे जवाब, कांग्रेस इस मुद्दे पर आगे क्या रणनीति अपनाएगी ?

गौरतलब है कि दो दिनों के घटनाक्रम में जहाँ एआईसीसी के निर्देश पर पीसीसी के प्रमुख रहे मोहन मरकाम को हटाते हुए दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी गई थी वही अगले ही दिन यानी गुरूवार को मरकाम को मंत्रीपद भी सौंप दिया गया। लेकिन इसी बीच स्कूल शिक्षा मंत्री ने मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंप दिया। डॉ टेकाम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस्तीफ़ा दिया नहीं जाता, लिया जाता है। (Supporters angry with Dr. Premsay’s resignation) उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के निर्दश पर त्यागपत्र दिया है। वह आगे पार्टी के निर्देश पर काम करते रहेंगे। लेकिन शायद उनके समर्थको को पार्टी का यह निर्देश रास नहीं आ रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें