nexus between prison worker and prisoner's relative in Surajpur

Surajpur News: कैदी को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेल कर्मी कैदी के रिश्तेदार से कर रहा था सांठगांठ, वीडियो देख जेल प्रबंधन ने कही कार्रवाई करने की बात

Surajpur News: कैदी को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जेल कर्मी कैदी के रिश्तेदार से कर रहा था सांठगांठ, वीडियो देख जेल प्रबंधन ने कही कार्रवाई करने की बातnexus between prison worker and prisoner's relative in Surajpur

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 01:44 PM IST
,
Published Date: July 20, 2023 11:26 am IST

सूरजपुर: nexus between prison worker and prisoner’s relative in Surajpur सूरजपुर के जिला जेल में कर्मचारी और कैदियों के बीच सांठगांठ की खबरें आती रहती है। ऐसा ही एक मामला देखने को मिला, जब जिला जेल में कार्यरत एक पुलिसकर्मी जेल में बंद कैदी के रिश्तेदार के साथ साठगांठ करते कैमरे में कैद हुआ। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद अब जेल प्रबंधन कार्यवाही की बात कर रहा है।

Patthalgaon News: 3 गांवों में हाथियों ने 5 घरों को किया क्षतिग्रस्त, किसानों के खेतों में सागसब्जी की फसल को रौंदा

nexus between prison worker and prisoner’s relative in Surajpur दरअसल लगभग एक महीना पहले आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में रायपुर का एक आरोपी जिला जेल में बंद है। जब आरोपी के रिश्तेदार कैदी से मिलने के लिए जेल आए हुए थे, तभी जेलकर्मी अवध नाथ दुबे कैदी के रिश्तेदार के साथ कार में बैठकर मीटिंग करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, आरोप है कि जेल में कैदी को सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में जेल कर्मी कैदी के रिश्तेदार से सांठगांठ कर रहा था, वहीं जिला जेल प्रबंधन मामले की जानकारी से इंकार कर रहा था लेकिन  वीडियो दिखाए जाने के बाद अब वह कार्रवाई की बात कर रहा है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 

 
Flowers