Chhattisgarh's new Lover's Point came in limelight

Surajpur News: सुर्खियों में आया छत्तीसगढ़ का नया लवर्स प्वाइंट, बोर्ड लगाकर लिखा कुछ ऐसा कि.. उड़ गए हर किसी के होश

सुर्खियों में आया छत्तीसगढ़ का नया लवर्स प्वाइंट, बोर्ड लगाकर लिखा कुछ ऐसा कि.. उड़ गए हर किसी के होश Chhattisgarh's new Lover's Point came in limelight

Edited By :  
Modified Date: April 1, 2023 / 01:19 PM IST
,
Published Date: April 1, 2023 1:16 pm IST

Chhattisgarh’s new Lover’s Point came in limelight: सूरजपुर। जिले के सिलफिली इलाके के मोरभंजन गांव में मानव निर्मित डैम इन दिनों सुर्खियों में है। पिछले दिनों यहां के सरपंच के द्वारा एक बोर्ड लगाया गया था, जिसने यह लिखा था कि यह लवर्स प्वाइंट नहीं है, यहां पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बोर्ड को लेकर विवाद बढ़ने के बाद आखिरकार उस विवादित बोर्ड को तो हटा दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा इस इलाके की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की जा रही है।

Read more: यहां कोविड के बाद अब मिल रहा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी ये जानकारी 

दरअसल यह मानव निर्मित डैम काफी गहरा है और जंगलों के नजदीक है, जिसकी वजह से यहां प्रेमी जोड़ों का आना-जाना लगा रहता है। यह इलाका सुनसान होने की वजह से यह डैम सुसाइड पॉइंट भी बन गया है। स्थानीय लोगों की माने तो इस डैम में अभी तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है।

Read more:  कट्टा लेकर गली में पहुंचे बदमाश, युवके के साथ की मारपीट, फिर भी नहीं मरा तो कर दिया ये कांड 

इस इलाके में घूमने जाने वालों के साथ चोरी और लूट की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। पुलिस का यह दावा है कि इस इलाके में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती है, ताकि यहां घूमने आए लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers