रायपुर/सूरजपुर: Surajpur Murder Case Update छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉस्टेबल की पत्नी और बेटी की हत्या को लेकर अब प्रदेश में सियासत भी गर्म होती जा रही है। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए है। घटना पर पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने एक्स पर लिखा कि सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है। सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार और कानून-व्यवस्था की निष्क्रियता को उजागर किया है। जब एक पुलिसकर्मी के परिवार को इस तरह के खतरे में है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या हाल होगा? सरकार की सुरक्षा व्यवस्था में चूक ने हमारे समाज को एक डरावने भविष्य में धकेल दिया है।
Surajpur Murder Case Update उन्होंने लिखा कि दुर्दांत अपराधी निर्मम हत्याएं जैसे भयंकर से भयंकर अपराध कर किस प्रकार फरार हो जा रहे हैं? क्यों पुलिस प्रशासन को इतना कमज़ोर कर दिया गया है कि वो स्वयं खतरे में हैं? क्यों लगातार हो रहे अपराध और समाज में फैलते भय के बाद भी सरकार में सुधार की कोई योजना नहीं है? भाजपा सरकार जवाब दे कि आखिर कब तक प्रदेश को ऐसी बर्बरता और अराजकता को सहन करना पड़ेगा? याद रहे हमारे सुरक्षा बल और उनके परिवार भी छत्तीसगढ़ परिवार का हिस्सा हैं – उनके विरुद्ध ऐसे अन्याय और अपराध नाकाबिले बर्दाश्त हैं। अब और खामोशी नहीं!
सभी छत्तीसगढ़ वासी बहुत ही कष्ट के साथ प्रदेश को एक ‘भयावह अपराध प्रदेश’ में तब्दील होते हुए देख रहे हैं। अपराधी निर्भीक हैं जैसे उन्हें या तो प्रशासन का डर नहीं, या उसके समर्थन पर पूरा भरोसा है।
सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या ने एक बार फिर सरकार…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) October 14, 2024
पूर्व डिप्टी सीएम सिंहदेव ने सूरजपुर मामले को लेकर निशाना साधा तो प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने उनके आरोपों पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 5 साल में कानून व्यवस्था की दुर्दशा की। उन्हें कानून व्यवस्था की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कहीं घटना हो रही है तो उस पर ठोस और मजबूत कार्रवाई हो रही है अधिकारी के लापरवाही पर भी कठोर कार्रवाई हो रही है। सरकार इस पर किसी तरह की समझौता नहीं करेगी।
सूरजपुर मामले को लेकर कांग्रेस के कई और नेताओं के बयान सामने आए हैं। पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था की क्या स्थिति है सोच सकते हैं? रोज हर जिले में ऐसी घटना हो रही है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। जनादेश मिला है तो कुछ सम्मान करना चाहिए। सरकार में बहुत सारे अक्षम लोग हैं। निर्णय कर पाने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए इस तरह की घटना लगातार घट रही है। वहीं कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सूरजपुर मामला प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खोल रही है। सरगुजा से बस्तर तक हर रोज हत्या हो रही है। सरकार को कानून व्यवस्था की कब सुध आएगी? वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि पुलिस का परिवार सुरक्षित नहीं तो आमजन कैसे सुरक्षित रहेंगे? प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय हो गई है? अपराधियों के हौसले इतने बढ़े हैं कि घर घुसकर मार रहे हैं।